दिल्ली-NCR में महंगाई की मार! सब्जियों के दामों में उछाल, गर्मी ने बिगाड़ा रसोई का बजट

दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बिकने वाली सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। दरअसल अधिक तापमान और प्री मॉनसून में बारिश न होने से कई राज्यों की फसलों की पैदावार पर असर पड़ा है। जिसके चलते आलू, टमाटर, लहसुन, धनिया, मिर्ची आदि सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

Vegetable prices Hike

गर्मी के कारण सब्जियों के दाम बढ़े

मुख्य बातें
  • गर्मी का सब्जियों के दाम पर असर
  • बारिश न होने से फसलों की पैदावार प्रभावित
  • दिल्ली-एनसीआर में सब्जियां महंगी

Vegetable Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की मार झेल रहे लोगों के बटुए पर भी अब बोझ पड़ने लगा रहा है। यहां सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है। जिसका वजह शहरों में बढ़ रही गर्मी और बारिश का न होना है। कई जगहों पर पिछले एक महीने से तापमान 40 डिग्री से ऊपर देखने को मिला है। वहीं प्री मॉनसून के दौरान बारिश न होने से भी कई राज्यों की फसल की पैदावर प्रभावित हुई है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। आलू, टमाटर से लेकर धनिया, मिर्ची तक के दाम में उछाल आया है। जिसके चलते आम जनता का रसोई का बजट बिगड़ रहा है।

इन सब्जियों के दाम बढ़े

सोमवार को नोएडा सेक्टर 27 के इंदिरा मार्केट में 50 रुपये में एक किलो प्याज मिल रहा है। एक हफ्ते पहले इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी। वहीं टमाटर के दाम में भी 67 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ टमाटर 30 रुपये प्रति किलों से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो कीमत से बिक रहे हैं। आलू की कीमतों में भी उछाल आया है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस हफ्ते आलू 10 रुपये ज्यादा मंहगे बिक रहे हैं इनकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो चल रही है। इसके अलावा धनिया का दाम भी दोगुना हो गया है। यह 200 रुपये प्रति किलो चल रही है। गाजर की कीमत 40 रुपये बढ़कर दोगुनी यानी 80 रुपये प्रति किलो हो गई है। अदरक और लहसुन के दाम में भी उछाल आया है।

सब्जीपिछले हफ्ते दाम (प्रति किलो)इस हफ्ते दाम (प्रति किलो)
प्याज4050
टमाटर3050
आलू3040
कद्दू4060
खीरा5060
गाजर4080
गोभी6080
शिमला मिर्च80100
पत्तागोभी4550
धनिया100200
हरी मिर्च60100
मूली4050
ये भी पढ़ें - Varanasi: बाबा विश्वनाथ धाम की आय में चार गुना वृद्धि, श्रद्धालुओं की संख्या 16.22 करोड़; जानिए कितना मिला दान

सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह

नोएडा फूल मंडी के थोक व्यापारी जावेद के अनुसार सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह मौसम है। गर्मी और अधिक तापमान का प्रभाव सब्जियों की पैदावार और उनकी ग्रोथ पर पड़ रहा है। इसके चलते सब्जियों का आकार घट जाता है और उपज भी कम हो जाती है। बारिश नहीं होने से भी सब्जियों पर प्रभाव पड़ रहा है। यूपी के बुलंदशहर और अमरोहा और हरियाणा के करनाल जैसे हिस्सों में बारिश न होने से फसलों पर असर पड़ रहा है। जिससे सब्जियां महंगी हो रही हैं। नोएडा फूल मंडी के सचिव संजय कुमार ने बताया कि देश के अन्य क्षेत्रों में उगाई जाने वाली सब्जियों की तुलना में राज्यों में उगाई जाने वाली सब्जियों की कीमत ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक और हिमाचल से आने वाले आलू, प्याज और टमाटर के दाम स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली सब्जियों की तुलना में ज्यादा नहीं बढ़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited