Delhi Wall Collapse: दिल्ली नबी करीम इलाके में ढही दीवार, मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत, 2 को बचाया गया

​Delhi Wall Collapse: दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक इमारत की दीवार गई। इसके मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना मिलते ही डीएफएस की टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को बचाया गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है।

दिल्ली नबी करीम इलाके में ढही दीवार

Delhi Wall Collapse: दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश के बीच नबी करीम इलाके में इमारत का एक हिस्सा ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि दीवार के मलबे में तीन लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। उन्हें बचाने का अभियान शुरू किया। मलबे में दबे दो लोगों को बचाया लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

घटनास्थल पर मौजूद डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि ये घटना सुबह करीब 6:45 बजे की है। इस हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान रहमत के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि मृतक दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था।

End Of Feed