नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला वॉल ग्रेनेड, मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद; NSG को दी गई सूचना
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई थीं। जांच में आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला वॉल ग्रेनेड मिला है। पुलिस ने बताया कि एनएसजी इसकी जांच करेगी।

सांकेतिक फोटो।
Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। संदिग्ध वस्तुएं मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें वॉल ग्रेनेड मिला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहाड़गंज की तरफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ता द्वारा जांच की गई, उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला और कोई खतरा नहीं है।
एनएसजी को दी गई सूचना
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच में जो ग्रेनेड मिला है, वह आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला वॉल ग्रेनेड है, जिसमें पटाखे का बारूद डालकर ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है, जिससे जान-माल को नुकसान पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कोई अफरा-तफरी जैसा माहौल नहीं है। मौके पर सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है और आगे NSG आकर इसे अपने कब्ज़े में ले लेगी।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई सारे स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, सभी बम धमकी फर्जी निकली थी। पुलिस समेत अन्य एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग

UP: गाजीपुर में दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गुफाओं में उकेरी लकीरें और तस्वीरें नहीं, पूर्वजों ने यहां हमारे लिए छोड़ा है टाइम-कैप्सूल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited