Delhi: दिल्लीवाले ध्यान दें! दो दिनों तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, मदद के लिए यहां करें कॉल

Delhi: साउथ दिल्‍ली से जुड़े कई इलाकों में 13 और 14 मार्च को पानी नहीं आएगा। दिल्‍ली जल बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े साउथ दिल्ली के मेन पंप सेट पर सफाई व मेंटिनेंस का कार्य होगा, जिसकी वजह से 13 को पानी सप्‍लाई पूरी तरह बंद रहेगी और 14 को लो प्रेशर में पानी सप्‍लाई होगा।

Water supply affected delhi

साउथ दिल्‍ली में दो दिन नहीं आएगा पानी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 13 और 14 मार्च को नहीं होगा पानी सप्‍लाई
  • साउथ दिल्‍ली के इलाकों में नहीं आएगा पानी
  • मेन पाइप लाइन में होगी सफाई और मरम्‍मत कार्य

Delhi: दिल्‍ली वालों के बेहद जरूरी खबर है। दिल्ली के कई इलाकों में आने वाले दो दिनों तक पानी सप्‍लाई नहीं होगा। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 13 और 14 मार्च को साउथ दिल्ली में मौजूद कई इलाकों में पानी की किल्‍लत रहेगी। इन दो दिनों में बोर्ड द्वारा सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े साउथ दिल्ली के मेन पंप सेट पर सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इस पाईप लाइन में लीकेज ठीक होने का कार्य भी किया जाएगा। जिसकी वजह से इस पाई पाइप लाइन को 13 मार्च की सुबह दस बजे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि पाइप लाइन को 14 मार्च की सुबह से पहले खोल दिया जाएगा, लेकिन इस दिन शाम तक पानी सप्‍लाई कम प्रेशर के साथ होगा। ऐसे में संभव है कि इस दिन भी घरों में पानी की सप्लाई न हो पाए।

दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी सप्‍लाई बंद होने की जानकारी देते हुए लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरत के अनुसार पानी स्टोर करके रख लें। इसके अलावा आपात स्थिति में टैंकर से पानी सप्‍लाई के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं। ग्रेटर कैलाश के लोग 29234746 पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं। इसके अलावा लोग मंडावली के लिए 22727812, गिरी नगर के लिए 26473720, आर के पुरम के लिए 26193218, छतरपुर के लिए 65437020, आईपी के लिए 23370911, 23378761, जल सदन के लिए 29819035, 29814106 और वसंत कुंज के लिए 26137216 नंबर जारी किया है। इसके अलावा लोग सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 23538495 पर फोन कर भी पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

साउथ दिल्ली के मेन पंप सेट के बंद होने के कारण इससे जुड़े ग्रेटर कैलाश, कैलाश नगर, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, सराय काले खां, जल विहार, वसंत कुंज, देवली, आंबेडकर नगर, ओखला, गोविंदपुरी, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, अपोलो, जीके नार्थ, मालवीय नगर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, डीयर पार्क, जीके साउथ, छत्तरपुर, गीतांजली, श्रीनिवासपुरी और एनडीएमसी से जुड़े इलाकों में दो दिन तक पानी नहीं आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited