Delhi: दिल्लीवाले ध्यान दें! दो दिनों तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, मदद के लिए यहां करें कॉल

Delhi: साउथ दिल्‍ली से जुड़े कई इलाकों में 13 और 14 मार्च को पानी नहीं आएगा। दिल्‍ली जल बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े साउथ दिल्ली के मेन पंप सेट पर सफाई व मेंटिनेंस का कार्य होगा, जिसकी वजह से 13 को पानी सप्‍लाई पूरी तरह बंद रहेगी और 14 को लो प्रेशर में पानी सप्‍लाई होगा।

साउथ दिल्‍ली में दो दिन नहीं आएगा पानी

मुख्य बातें
  • 13 और 14 मार्च को नहीं होगा पानी सप्‍लाई
  • साउथ दिल्‍ली के इलाकों में नहीं आएगा पानी
  • मेन पाइप लाइन में होगी सफाई और मरम्‍मत कार्य

Delhi: दिल्‍ली वालों के बेहद जरूरी खबर है। दिल्ली के कई इलाकों में आने वाले दो दिनों तक पानी सप्‍लाई नहीं होगा। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 13 और 14 मार्च को साउथ दिल्ली में मौजूद कई इलाकों में पानी की किल्‍लत रहेगी। इन दो दिनों में बोर्ड द्वारा सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े साउथ दिल्ली के मेन पंप सेट पर सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इस पाईप लाइन में लीकेज ठीक होने का कार्य भी किया जाएगा। जिसकी वजह से इस पाई पाइप लाइन को 13 मार्च की सुबह दस बजे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि पाइप लाइन को 14 मार्च की सुबह से पहले खोल दिया जाएगा, लेकिन इस दिन शाम तक पानी सप्‍लाई कम प्रेशर के साथ होगा। ऐसे में संभव है कि इस दिन भी घरों में पानी की सप्लाई न हो पाए।

दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी सप्‍लाई बंद होने की जानकारी देते हुए लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरत के अनुसार पानी स्टोर करके रख लें। इसके अलावा आपात स्थिति में टैंकर से पानी सप्‍लाई के लिए कई नंबर भी जारी किए हैं। ग्रेटर कैलाश के लोग 29234746 पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं। इसके अलावा लोग मंडावली के लिए 22727812, गिरी नगर के लिए 26473720, आर के पुरम के लिए 26193218, छतरपुर के लिए 65437020, आईपी के लिए 23370911, 23378761, जल सदन के लिए 29819035, 29814106 और वसंत कुंज के लिए 26137216 नंबर जारी किया है। इसके अलावा लोग सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 23538495 पर फोन कर भी पानी का टैंकर मंगा सकते हैं।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

End Of Feed