दिल्ली में बारिश बनी आफत! सड़कों पर जलभराव; जानें कहां-कहां चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था

Delhi Rainfall: राजधानी दिल्ली में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। थोड़ी बारिश के बाद ही दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है। जिसके चलते यातायात प्रभावित हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है। आपको इससे जुड़ा अपडेट बताते हैं।

दिल्ली में बारिश के चलते जलभराव की समस्या।

Traffic Issue in Delhi: दिल्ली में सोमवार सुबह शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर जलभराव की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। परामर्श में लोगों से मॉल रोड सिग्नल से खैबर दर्रा, मजनू का टीला और वजीराबाद फ्लाईओवर होते हुए बुराड़ी की ओर जाने को कहा गया।

न्यू रोहतक रोड के दोनों तरफ यातायात प्रभावित

यात्रियों से निर्माणाधीन मार्ग के प्रभावित हिस्से से बचने को कहा गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आनंद पर्वत पर गली नंबर 10 के पास जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड के दोनों तरफ यातायात प्रभावित है।"

दिल्ली यातायात पुलिस ने दे दी ये जरूरी सलाह

सोशल मीडिया मंच पर एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा, 'आज जगन्नाथ यात्रा के मद्देनजर हौज खास गांव मार्ग पर अरबिंदो मार्ग से हौज खास गांव की ओर जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ शाम चार बजे से रात आठ बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।'
End Of Feed