Rain In Delhi: मुंबई में बारिश थमने से मिली राहत पर अचानक हुई बारिश से दिल्ली पानी-पानी
Delhi & Mumbai Rain News: दिल्ली में हो रही बारिश से जलभराव तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति सामने आ रही है वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश रूकने से राहत मिली है।
दिल्ली में हो रही बारिश से बढ़ीं मुश्किलें
- दिल्ली में बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव देखा गया
- एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है
- मुंबई में एक दिन पहले बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था
दिल्ली में अचानक हुई बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव तथा यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई, जबकि मुंबई ने राहत की सांस ली, क्योंकि एक दिन पहले भारी बारिश के कारण महानगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।राष्ट्रीय राजधानी में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि दोपहर तक उसे जलभराव के संबंध में 22 कॉल प्राप्त हुईं, जबकि पेड़ उखड़ने से संबंधित तीन से चार शिकायतें मिलीं।
स्पाइस जेट एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'जलभराव के कारण आजाद मार्केट से शास्त्री नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।'
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, पूरे प्रदेश में हाहाकार; नैनीताल समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ
एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि सीवर पाइपलाइन फटने के कारण सी-हेक्सागन से अशोक रोड के सामने विंडसर पैलेस गोल चक्कर पर यातायात प्रभावित हुआ।पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा, 'पानी भरने के कारण राजधानी पार्क से मुंडका और विपरीत दिशा में रोहतक रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।'
मुंबई में मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत
वहीं, मुंबई में मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज बंद हैं।महानगर में एक दिन पहले बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था और हवाई, रेल तथा सड़क यातायात बाधित हो गया था। मंगलवार को सुबह देश की आर्थिक राजधानी में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश थम गई है।
ये भी पढ़ें-मॉनसून के पहले दिन पानी-पानी हुई दिल्ली! बारिश के कारण हुए हादसों में 5 लोगों की मौत
मुंबई की 'जीवन रेखा' उपनगरीय रेल सेवाएं भी पटरी पर लौटीं
मुंबई की 'जीवन रेखा' मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं भी पटरी पर लौट आईं। कल पटरियों पर जलजमाव होने की वजह से कई उपनगरीय ट्रेन विलंब से चलीं, तथा कुछ को रद्द करना पड़ा था।अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय सेवाएं पांच से 10 मिनट के मामूली विलंब से चल रही हैं। शहर और उपनगरों में कहीं भी कोई बड़ा जलभराव नहीं हुआ और सड़क यातायात सुचारू रूप से जारी है।
ये भी पढ़ें-बारिश में खुद को रवीना टंडन समझ बैठी लड़की, फिर जो दिखा पेट पकड़कर हंसेंगे
आईएमडी के मुंबई केंद्र ने शहर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें 'कुछ स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश' का पूर्वानुमान जताया गया है।गोवा के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य की राजधानी पणजी तथा अन्य शहरों में यातायात प्रभावित हो गया।
मछुआरों को 'रेड अलर्ट' के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को गोवा के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा जिले में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।आईएमडी के अनुसार, तटीय राज्य में लगातार बारिश होने तथा 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है। मछुआरों को 'रेड अलर्ट' के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जबकि लोगों को बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
चलती ट्रेन में बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, फरिश्ता बनकर आए TTE, ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: विजयपुर से जीती कांग्रेस, तो बुधनी में भाजपा की बढ़त बरकरार
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 27 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को बड़ी बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited