Rain In Delhi: मुंबई में बारिश थमने से मिली राहत पर अचानक हुई बारिश से दिल्ली पानी-पानी

Delhi & Mumbai Rain News: दिल्ली में हो रही बारिश से जलभराव तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति सामने आ रही है वहीं मुंबई में लगातार हो रही बारिश रूकने से राहत मिली है।

दिल्ली में हो रही बारिश से बढ़ीं मुश्किलें

मुख्य बातें
  • दिल्ली में बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव देखा गया
  • एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है
  • मुंबई में एक दिन पहले बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था
दिल्ली में अचानक हुई बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव तथा यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई, जबकि मुंबई ने राहत की सांस ली, क्योंकि एक दिन पहले भारी बारिश के कारण महानगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।राष्ट्रीय राजधानी में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि दोपहर तक उसे जलभराव के संबंध में 22 कॉल प्राप्त हुईं, जबकि पेड़ उखड़ने से संबंधित तीन से चार शिकायतें मिलीं।
स्पाइस जेट एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'जलभराव के कारण आजाद मार्केट से शास्त्री नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।'
End Of Feed