Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में भारी बारिश, जगह-जगह पानी का सैलाब, यातायात प्रभावित; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के बाद से कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। इससे ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रभावित एरिया में वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करें -

Delhi Traffic Advisory

नारी शक्ति मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में मंगलवार की सुबह की शुरुआत अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश के साथ हुई। बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई इलाकों में ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आ रहा है। यदि इस बीच आप भी ऑफिस, कॉलेज या किसी अन्य कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी जरूर चेक करें। सड़कों पर जलजमाव के चलते कई स्थानों पर डायवर्जन किया गया है तो कई स्थानों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी इस प्रकार है -

ट्रैफिक पुलिस की डायवर्सन प्लान

मिंटो रोड पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित है। इसे देखते हुए कनॉट प्लेस से मिंटो रोड पर जाने वाले वाहनों को आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड से तुर्कमान गेट, कमला मार्केट होते हुए रंजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर मोड़ा गया है।
कमला मार्केट से मिंटो रोड आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग से कनॉट प्लेस से होते हुए रंजीत सिंह फ्लाईओवर के लिए मोडा गया है।
आईपी मार्ग पर जलभराव होने के कारण ओल्ड पुलिस हेडक्वार्टर एग्जिट गेट से IP फ्लाईओवर तक यातायात प्रभावित है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने A Point यानी राम चरण अग्रवाल मार्ग और ITO चौक के पास डायवर्सन पॉइंट बनाया है।
W Point/तिलक मार्ग की ओर आईपी मार्ग पर आने वाले वाहनों को और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से दिल्ली गेट की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इन्हें बहादुर शाह जफर मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है।
मुंडका में जलजमाव के कारण रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर और पीरागढ़ी में यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, बहादुरगढ़ से पीरागढ़ी जाने वाले वाहनों को झरोदा-नजफगढ़ रूट से होते हुए UE-II और फिर नजफगढ़-नागलोई रोड का प्रयोग करते हुए पीरागढ़ी जाने की सलाह दी गई है। उसी प्रकार से पीरागढ़ी से बहादुरगढ़ या टिकरी बॉर्डर जाने वाले वाहनों को आउटर रोड-डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी-नजफगढ़ रोड का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
चौ. फतेह सिंह मार्ग पर पानी भरा होने के कारण माल रोड से वजीराबाद जाने वाले वाहनों को माल रोड से मोड़ा जा रहा है। वाहन खैबर पास से होते हुए मजनू टीला पुलिस पोस्ट आउटर रोड से आगे बढ़ते हुए वजीराबाद फ्लाईओवर से राइट लेकर सिग्नेचर ब्रिज से बुराड़ी जा सकते हैं। वजीराबाद से माल रोड की तरफ जाने वाले वाहनों मजनू का टीला से होते हुए चंदगीराम अखाड़े से राइट टर्न लेकर आईपी कॉलेज से राइट लेकर माल रोड की ओर जा सकते हैं।
मंगी पुल के नीचे महात्मा गांधी मार्ग पर पानी भरा होने के कारण राजघाट से कश्मीरी गेट जाने वाले वाहन शांति वन- निषाद राज मार्ग- एनएस मार्ग-छाता रेल रेल -लोथियन रोड-आईएसबीटी जा सकते हैं। इसके अलावा शांति वन से -राजा राम कोहली मार्ग- पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क - जीटी रोड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट जा सकते हैं।
राजा राम कोहली मार्ग पर आउटर रिंग रोड की ओर आने वाले लूप पर बैरिकेडिंग की गई है। इस दौरान गीता कॉलोनी से आउटर रिंग रोड से आगे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर- राजा राम कोहली मार्ग- पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क- जीटी रोड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट जा सकते हैं।
निगम बोध घाट पर पानी भरा होने के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात प्रभावित है। इस दौरान मजनू का टीला से ITO जाने वाले वाहन चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज- श्याम नाथ मुखर्जी मार्ग- युधिष्ठिर सेतु के नीचे से -लोथियन रोड-छाता रेल- एनएस मार्ग- निषाद राज मार्ग से शांति वन होते हुए राजघाट जा सकते है।
ITO जाने के लिए चंदगीराम अखाड़े से शाहदरा लूप युधिष्ठिर सेतु- शास्त्री पार्क, पुस्ता रोड- राजा राम कोहली मार्ग से आउटर रिंग होते हुए ITO जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited