Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में भारी बारिश, जगह-जगह पानी का सैलाब, यातायात प्रभावित; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के बाद से कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। इससे ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रभावित एरिया में वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी चेक करें -

नारी शक्ति मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में मंगलवार की सुबह की शुरुआत अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश के साथ हुई। बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई इलाकों में ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आ रहा है। यदि इस बीच आप भी ऑफिस, कॉलेज या किसी अन्य कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी जरूर चेक करें। सड़कों पर जलजमाव के चलते कई स्थानों पर डायवर्जन किया गया है तो कई स्थानों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी इस प्रकार है -

ट्रैफिक पुलिस की डायवर्सन प्लान

मिंटो रोड पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित है। इसे देखते हुए कनॉट प्लेस से मिंटो रोड पर जाने वाले वाहनों को आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड से तुर्कमान गेट, कमला मार्केट होते हुए रंजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर मोड़ा गया है।

कमला मार्केट से मिंटो रोड आने वाले वाहनों को डीडीयू मार्ग से कनॉट प्लेस से होते हुए रंजीत सिंह फ्लाईओवर के लिए मोडा गया है।

End Of Feed