Delhi Weather: घने कोहरे के कारण थमी दिल्ली रफ्तार, 29 ट्रेनें लेट; देखें लिस्ट

दिल्ली में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। इस दौरान हल्की बारिश हुई है। कोहरे और बारिश के कारण सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। इस दौरन 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

घने कोहरे के कारण थमी दिल्ली रफ्तार

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम विभाग ने गुरुवार को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया। इस दौरान कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ रेल और हवाई यातायात पर भी हुआ है। घने कोहरे के कारण 29 ट्रेनें देरी से चलीं और कई उड़ानों भी प्रभावित हुई है। बता दें कि दिल्ली व आसपास के कई क्षेत्रों में बुधवार रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है। सुबह की शुरुआत दिल्ली के लोगों की नींद बारिश के साथ खुली। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इससे ठंड और बढ़ सकती है।

कोहरे के कारण 29 ट्रेनें लेट

भारतीय रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, 29 ट्रेने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं -

12381 - पूर्वा एक्प्रेस

22437- एनवीटी हमसफर

12281 - बीबीएस दुरंतो

12367 - विक्रम शिला

12393 - एसयूएफ (आरआईपीबी-एनडीएलएस

End Of Feed