Delhi NCR Weather: ठंड के बीच बारिश ने दी दस्तक, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-नोएडा में मौसम का हाल

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तापमान और गिरने की आशंका लगाई जा रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों से साथ दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद इन स्थानों के तापमान में गिरावट आएगी। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण का भी स्तर कम होगा।
संबंधित खबरें

दिल्ली में होगी ठिठुरती ठंड की शुरुआत

संबंधित खबरें
मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार, सोमवार को हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही विभाग ने ये भी बताया कि यदि बारिश होती है तो इससे कोहरे की शुरुआत होगी जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है। इससे यातायात पर असर पड़ेगा। बारिश के बाद से दिल्ली का तापमान और कम हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली में 27 नवंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए है, जिसके कारण बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। लेकिन इस बारिश से एक बात अच्छी होगी कि दिल्ली वालों को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed