स्पीड से बढ़ रहा मॉनसून! दिल्ली में 2 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, पूर्वोत्तर राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी
दिल्ली में 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल मॉनसून सक्रिय है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश के आसार है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक के बाद से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को कई इलाकों में दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग मॉनसून की चाल पर लगातार नजर बनाए हुए है। मॉनसून आगे की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दो से तीन दिनों में देश के अन्य भागों में भी मॉनसून के पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - Haridwar: सूखी नदी में अचानक आई बाढ़, तिनके की तरह तैरने लगी कारें; देखें VIDEO
सक्रिय अवस्था में मॉनसून
मौसम की स्थिति पर IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि मॉनसून फिलहाल सक्रिय अवस्था में है। पूर्वोत्तर राज्यों में खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश में 2 दिनों तक अत्यधिक भारी वर्षा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शेष भागों के अधिकांश हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा है। आने वाले दिनों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होगी। आगामी 2-3 दिनों के दौरान देश के बचे हुए हिस्सों में भी मानसून के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Rajasthan weather: राजस्थान में झमाझम बारिश, इन 4 जिलों में आंधी-वज्रपात का अलर्ट; जानें आज का मौसम
जलभराव से निपटने के लिए तैयारी
दिल्ली में बारिश के बाद से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जिससे निपटने के लिए नगर निकायों ने तैयारियां की तेज कर दी हैं। नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी के अनुसार जलभराव की शिकायतों से निपटने के लिए नगर निकाय ने कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए लुटियंस दिल्ली के इलाकों में निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन सुपर सक्शन मशीन से लैश वाहन संवेदनशील इलाकों में गश्त करते रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited