Weather Update: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, बूंदाबादी- तेज हवाओं का अनुमान

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार यानी 27 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल सकता है। 2 मई तक अलग अलग इलाकों में बूंदाबादी के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

27 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज

मुख्य बातें
  • 27 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
  • 2 मई तक बूंदाबादी के आसार
  • अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास
Weather Update Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में 27 अप्रैल से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अप्रैल से 2 मई के बीच हल्की बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रति घंटे के बीच रह सकती है। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री था। वहीं गुरुवार 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री हो सकता है। इसके साथ ही 28 अप्रैल को बूंदाबादी के संकेत हैं। 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हो सकता है। 29अप्रैल को 34 और 21 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है। अगर बात 1 और 2 मई की करें तो अधिकतम तापमान 33-35 और न्यूनतम तापमान19-21 डिग्री के बीच रह सकता है।
संबंधित खबरें
मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को अगले सा दिनों तक लू से राहत मिलेगी। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। इसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी और लू की का अनुमान है।
संबंधित खबरें
End Of Feed