Weather Report: दिल्ली में मौसम बदलता रहेगा रंग, अगले दो दिन गर्मी फिर बारिश से मिलेगी राहत; जानिए कब चलेगी लू

Weather Report: पीटीआई के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बुधवार को अनुमान व्यक्त किया कि दिल्ली में आगामी दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। हालांकि अभी एक और सप्ताह तक भीषण गर्मी एवं ‘लू’ चलने की संभावना नहीं है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, गर्मी का कहर या फिर बारिश से मिलेगी राहत

Weather Report: दिल्ली में इस हफ्ते भी मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलते रहेंगे। कभी गर्मी दिल्लीवालों को झुलसाएगी तो कभी बारिश से राहत भी मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

संबंधित खबरें

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

संबंधित खबरें

पीटीआई के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को अनुमान व्यक्त किया कि दिल्ली में आगामी दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। हालांकि अभी एक और सप्ताह तक भीषण गर्मी एवं ‘लू’ चलने की संभावना नहीं है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके प्रभाव के चलते 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed