Weather Update: दशहरे में खलल डाल सकती है बारिश, अगले 60 घंटे में इन राज्यों में बरसेंगे मेघ! बढ़ेगी ठंड

Weather Update- दिल्ली, यूपी, पूर्वोत्तर, दक्षिण भारत के राज्यों समेत देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में दशहरे के आसपास बारिश की संभावना जताई है। न्यूनतम पारा भी कई डिग्री तक कम हो सकता है, जिससे ठंड का अहसास होगा।

अगले 60 घंटे में बरसेंगे मेघ

दिल्ली: सप्ताह के शुरूआत में मौसम की वापसी से यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। खासकर, दक्षिण भारत में तमिलनाडु समेत अन्य राज्य में बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में बिहार झारखंड के कुछ जिलों में नवमी, दशमी और दशहरे के दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का पुर्वानुमान है। ऐसे में ठंड बढ़ने का अनुमान है।

संबंधित खबरें

अगले 5 मौसम में होगा बदलाव

मौसम में तब्दीली के चलते तेज हवा के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम विभाग की ओर से बड़ी भविष्यवाणी की गई है, जिसमें कहा गया 25 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बिहार झारखंड में दुर्गा पूजा में बारिश की संभावना है। आसमान में धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे। हालांकि, अगले 5 दिन अन्य हिस्से में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। सुबह और शाम हल्के कोहरे की दस्तक देखने को मिल सकती है।

संबंधित खबरें

न्यूनतम पारे में होगी गिरावट

संबंधित खबरें
End Of Feed