Delhi Weather : राजधानी में आसमान से बरस रही आग, 43 डिग्री से ऊपर गया पारा, नजफगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी
Delhi Weather : दिल्ली पर भीषण गर्मी का प्रभाव पड़ रहा है। यहां पर दोपहर के समय वाहनों की आवाजाही कम हो गई है। दरअसल, तेज धूप और गर्म हवा के चलते दिल्ली की सड़कें गर्म हो चुकी हैं।
दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी। (प्रतीकात्मक फोटो)
Delhi Weather : राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हीट वेव चलने की भी प्रबल संभावना है। इसके अलावा, शहर में पूरे दिन 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है जहां, पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। वहीं, नजफगढ़ में रविवार को 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
तेज धूप से तप रहीं सड़कें
दिल्ली पर भीषण गर्मी का प्रभाव पड़ रहा है। यहां पर दोपहर के समय वाहनों की आवाजाही कम हो गई है। दरअसल, तेज धूप और गर्म हवा के चलते दिल्ली की सड़कें गर्म हो चुकी हैं। पीतमपुरा, रोहिणी, बवाना, आयानगर, रिज और पालम अन्य क्षेत्रों में तापमान 43.8 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच था। वहीं, सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो औसत से तीन डिग्री अधिक था। पूरे दिन सापेक्ष आर्द्रता स्तर में 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव बना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के औसत से तीन डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने दी सलाह
प्रचंड गर्मी और धूप से बचने के लिए आईएमडी ने लोगों को अलर्ट किया है। आईएमडी का कहना है हीटवेव का बुरा असर लोगों की सेहत पर पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, बाहर निकलते सिर और आंखों का बचाव करें, कोल्डड्रिंक व चाय इत्यादि का सेवन न करें, बुजुर्ग और बच्चों को लू से बचाने के लिए उन्हें ठंडा जूस पिलाएं।
(IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited