Weather Update: कई राज्यों में बदला मौसम, दिल्ली-एमपी में कई जगहों पर ओलों के साथ बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश के सुदूर लाहौल-स्पीति जिले में रविवार को भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की सूचना मिली है।

मध्य प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है। एनसीआर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश हुई है। जिससे मौसम ठंडा हो गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी मौसम में बदलाव हुआ है और बारिश हुई है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह हल्की बारिश और फिर शाम में भी कई इलाकों में ओले गिरे, साथ ही हल्की बारिश भी हुई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। शहर में आज और बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मोसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। अगले 3 घंटों में सोनभद्र, अलीगढ़, बुलंदशहर, जी.बी.नगर, गाजियाबाद के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।

End Of Feed