Weather Updates: क्या Delhi में बुधवार को उमस से मिलेगी राहत? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Updates: दिल्ली के कई इलाके में मंगलवार को बादल छाए रहे। हालांकि, लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। इसी बीच आईएमडी ने बुधवार को मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, इसे लेकर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं दिल्ली में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है।

Photo : iStock

फाइल फोटो।

Weather Updates: दिल्ली में मंगलवार को उमस का असर दिखा। कहीं-कहीं बादल छाए रहे, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन गर्मी हावी रही और बारिश नहीं हुई। इसी बीच, दिल्ली में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को मौसम कैसा रहने वाला है और बारिश के आसार है या नहीं।

दिल्ली में आज कैसा रहा मौसम?

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। शहर में सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया। इससे पहले आईएमडी ने दिन में आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया था।

दिल्ली में कल बारिश होगी या नहीं

इसी बीच, आईएमडी ने बुधवार के मौसम को लेकर अपडेट दिया है, जिसमें बताया है कि दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश होगी। आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में कई स्थानों पर बुधवार को अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही यह भी बताया है कि दिल्ली में अगस्त की शुरुआत बारिश के साथ होगी। एक अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बताया गया कि दिल्ली में 31 जुलाई और एक अगस्त को 116 मिमी से 204.4 मिमी बारिश हो सकती है।
End Of Feed
अगली खबर