मोरार जी देसाई संस्थान में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ देने वाले सूक्ष्म व्यायाम की वर्कशॉप

मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में इन दिनों एक हफ्ते की यौगिक सूक्ष्म व्यायाम नेशनल वर्कशॉप चल रही है। एक हफ्ते की यह वर्कशॉप 8 जुलाई को शुरू हुई है और इसके जरिए योगिकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं।

मोरार जी देसाई योग संस्थान में एक सप्ताह की वर्कशॉप

मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में हफ्तेभर के लिए यौगिक सूक्ष्म व्यायाम पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप की शुरुआत 8 जुलाई को हुई है। मोरार जे देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के डायरेक्टर डॉ. काशीनाथ समगंडी ने सोमवार 8 जुलाई को इस वर्कशॉप का उद्धाटन किया।
एक हफ्ते की इस वर्कशॉप का उद्धाटन करते हुए डॉ. काशीनाथ ने यौगिक सूक्ष्म क्रियाओं के अभ्यास से हमारे शरीर और जीवन पर पड़ने वाले गहन प्रभावों पर रोशनी डाली। डॉ. काशीनाथ ने सुझाव दिया कि योगासन के इंसानी जीवन पर प्रभाव को देखते हुए हर योगासन पर अलग से वर्कशॉप का आयोजन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, हर योगासन पर अलग से वर्कशॉप के आयोजन से इस बारे में ज्ञान का दायरा बढ़ेगा और इस दिशा में वैज्ञानिक अध्ययन को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस वर्कशॉप का आयोजन चर्चित योग गुरू बालमुकुंद सिंह के नेतृत्व में हो रहा है।
End Of Feed