दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के क्या हैं इंतजाम, जानें ग्राउंड रिपोर्ट-VIDEO

pollution in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

दिल्ली NCR में 3 स्मोग टॉवर हैं लेकिन दुर्भाग्य ये की तीनों ही चालू अवस्था में नहीं हैं

दिल्ली एनसीआर में बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का सामना लोगों को करना पड़ेगा। पिछले साल दिवाली के समय पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को प्रदूषण से राहत देने के लिए इस स्मोग टावर का उद्घाटन किया था और यह दावा किया गया था कि इस स्मोग् टॉवर के माध्यम से लोगों को प्रदूषण से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी लेकिन जब TIMES NOW NAVBHARAT संवाददाता नैना यादव मौके पर पहुंची तो वहां पर स्मॉग टावर बंद अवस्था में पाए गए।

दिल्ली NCR में 3 स्मोग् टॉवर हैं लेकिन दुर्भाग्य ये की तीनों ही चालू अवस्था में नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक पहले ही चेता चुके हैं की 18 अक्तुबर के बाद से दिल्ली में समान्य से खराब के स्तर पर प्रदूषण होगा। इसके लिए दिल्ली में पटाके भी बैन किये गए हैं। लेकिन क्या ये सिर्फ काफी है?

End Of Feed