होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Congress First List: दिल्ली के उम्मीदवारों पर कांग्रेस आलाकमान ने ये क्या कह दिया?

कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली की सीटों पर कहा कि पार्टी अभी यहां अच्छे उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।

KC VenugopalKC VenugopalKC Venugopal

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल।

Delhi Lok Sabha Seats: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इनमें सबसे प्रमुख नाम राहुल गांधी का है, जो एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम कांग्रेस की लिस्ट में शामिल हैं।

दिल्ली की सीटों पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

वहीं, दिल्ली में कांग्रेस को मिली तीन सीटों में से किसी पर भी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है। इस पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली में हम अच्छे उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। इसलिए अभी उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चार-तीन सीटों का फॉर्मूला सेट हुआ है। चार सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

पहली लिस्ट में कई नाम शामिल

कांग्रेस की पहली लिस्ट के अनुसार, केसी वेणुगोपाल को केरल के अलप्पुझा और भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट टिकट दिया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी दी।

End Of Feed