Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना कैबिनेट की मंजूरी के साथ शुरू की गई है, लेकिन पैसे चुनाव के बाद उनके खाते में डाले जाएंगे। 'आप' ने वादा किया कि चुनाव के बाद चौथी बार सरकार बनने पर हमारी सरकार महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करेगी। आइये जानते हैं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना क्या है?

दिल्ली महिला सम्मान योजना

मुख्य बातें
  • दिल्ली में 18 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा महिला सम्मान योजना का लाभ
  • महिला सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये
  • विधानसभा चुनाव के बाद 2100 रुपये देगी आतिशी सरकार!

Mahila Samman Yojana: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर सरगर्मियां तेज होती दिख रही हैं। राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAM Adami Party) चौथी बार सरकार बनाने की कवायत में जुट गई है। पार्टी ने कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाकर अब मतदाताओं को रिझाने का काम भी शुरू कर दिया है। पार्टी प्रमुख व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने गुरुवार को दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया। आइये समझते हैं इस स्कीम का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?

क्या है महिला सम्मान योजना

महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली निवासी महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस स्कीम का सीधे लाभ उठा सकेंगीं।

कौन महिलाएं हैं 'महिला सम्मान योजना' की पात्र

महिला सम्मान योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकेंगी जो दिल्ली की आधिकारिक वोटर हैं। वे महिलाएं इस स्कीम का हिस्सा हो सकती हैं, जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष तय की गई है। इसके इतर यदि किसी महिला के नाम चार पहिया वाहन है तो उन्हें इस स्कीम के लाभ से वंचित होना होगा। योजना के लिए वे ही महिलाएं योग्य होंगी जो अभी सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं। या सरकारी कर्मचारी नहीं हैं या इनकम टैक्स नहीं देती हैं।

End Of Feed