दिल्ली के बजट में क्या कुछ होगा खास? सीएम रेखा गुप्ता ने किए कई बड़े ऐलान; जान लीजिए खास बातें

Budget for Delhi: दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है, अब सवाल है कि राज्य में बजट कब पेश होगा? इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली का बजट 24 से 26 मार्च के बीच पेश करने की योजना की घोषणा की है। उनके अनुसार ये बजट 'विकसित दिल्ली' के विजन को दर्शाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के सुझाव शामिल होंगे।

Budget for Delhi

दिल्लीवासियों को बजट में क्या-क्या मिलेगा?

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के लिए नई सरकार बजट कब पेश करेगी? इस बजट में क्या कुछ खास होगा? इसके बारे में खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अहम जानकारियां साझा की है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो कुछ वादे किए उनको ध्यान में रखा जाएगा। लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ये बजट काफी अहम होगा।

'युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों से की जाएगी चर्चा'

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'मैं झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बहनों और परिवारों से मिलूंगी, उनसे इस सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करूंगी। युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों से चर्चा की जाएगी। दिल्ली का बजट लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। हम अपने घोषणापत्र में बताए गए सभी वादों को पूरा करेंगे, चाहे वह सभी महिलाओं को 2,100 रुपये की योजना हो या सिलेंडर। किसी को हमें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि हमारा एजेंडा चलेगा, उनका (आप) नहीं।'

सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- कोई भी मुझसे सीधे बात कर सकता है

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को होमगार्ड को आश्वासन दिया कि वे अपनी शिकायतें लेकर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं और इस बात पर जोर दिया कि उनसे बातचीत करने के लिए किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। गुप्ता ने यह टिप्पणी होमगार्ड के एक समूह से मुलाकात के दौरान की, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है।

'पिछले साल दिवाली के बाद से होमगार्ड को नहीं मिला है वेतन'

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में बस मार्शल के रूप में तैनात होमगार्ड ने यह भी कहा कि उनमें से कुछ को पिछले साल दिवाली के बाद से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई बात करना चाहता है तो सीधे मेरे पास आए, किसी को किसी तरह के मध्यस्थ की जरूरत नहीं है।' मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास पर होमगार्ड से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'दिल्ली के हर कोने से मेरे आवास पर भेंट करने आए परिवारजनों से मिलकर हृदय अत्यंत प्रफुल्लित है। इस दौरान, जनता जनार्दन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। दिल्लीवासियों का यह निःस्वार्थ प्रेम, आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन ही मेरी शक्ति और प्रेरणा है।' उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और 'मैं आपको वचन देती हूं कि आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited