दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद कैसा होगा पहला बजट? महिला सुरक्षा, यमुना सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा जोर
दिल्ली के इस बजट से जनता को कई नई योजनाओं की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि यह बजट राजधानी की विकास योजनाओं को किस दिशा में ले जाता है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला बजट 24 मार्च, सोमवार को पेश किया जा सकता है। इसपर 26 मार्च तक चर्चा के बाद पास होने की संभावना है। इस बजट में महिला सम्मान राशि, यमुना की सफाई, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- जिस मुफ्ती शाह मीर ने कुलभूषण जाधव को किया था ISI के हवाले, उसकी किसी ने गोली मारकर कर दी पाकिस्तान में हत्या
महिला सम्मान और सुरक्षा को मिलेगा महत्व
सरकार के बजट में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सकती है। महिलाओं के नए सुरक्षा उपायों की भी घोषणा हो सकती है।
यमुना की सफाई पर विशेष ध्यान
यमुना नदी की सफाई दिल्ली के लिए एक अहम मुद्दा रहा है। बीजेपी सरकार के पहले बजट में इसके लिए खास प्रावधान किए जाने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण कम करने और स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा
दिल्ली में सड़क निर्माण और अन्य आधारभूत ढांचे के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नए अस्पताल और क्लीनिक खोलने की योजना भी बजट में शामिल हो सकती है।
बजट सत्र में प्रश्न काल की वापसी
दिल्ली विधानसभा का यह बजट सत्र कई मायनों में खास रहेगा। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल में प्रश्न काल को बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बार इसे फिर से शुरू किया जाएगा। इससे विपक्ष को सरकार से सवाल पूछने का मौका मिलेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।
केजरीवाल सरकार की पेंडिंग रिपोर्ट्स होंगी पेश
बजट सत्र 1 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है, जिसमें केजरीवाल सरकार के कार्यकाल से जुड़ी लंबित रिपोर्टों को पेश किया जाएगा। साथ ही, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को भी टेबल किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited