कल से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में क्या-क्या, पढ़िए एक-एक डिटेल
Delhi Budget Session 2025: बजट सत्र में दिल्ली की आर्थिक स्थिति, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो)
Delhi Budget Session 2025: दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट सत्र सोमवार, 24 मार्च 2025 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह महत्वपूर्ण सत्र 28 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सत्र आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास रोडमैप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आवश्यकता पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi CM Rekha Gupta का फोन नंबर, सीधे मुख्यमंत्री के दफ्तर में कर सकते हैं संपर्क
तीसरी कैग रिपोर्ट
बजट सत्र के पहले दिन डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की कार्यप्रणाली पर तीसरी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इस रिपोर्ट के जरिए दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की स्थिति और सुधारों की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
बजट सत्र का मुख्य कार्यक्रम
- वार्षिक बजट पेश किया जाएगा – 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को वित्त मंत्री दिल्ली सरकार का बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे।
- बजट पर आम चर्चा – 26 मार्च 2025 (बुधवार) को विधानसभा में बजट पर विस्तार से चर्चा होगी, जिसमें विभिन्न दलों के सदस्य अपनी राय रखेंगे।
- बजट पारित किया जाएगा – 27 मार्च 2025 (गुरुवार) को बजट को मंजूरी दी जाएगी।
- निजी विधेयक और संकल्प – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी।
विधानसभा कार्यवाही और प्रश्नकाल
- विधानसभा की कार्यवाही प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी।
- प्रश्नकाल 24, 26, 27 और 28 मार्च को होगा, जिसमें विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े प्रश्न सरकार से पूछ सकेंगे और संबंधित मंत्री उत्तर देंगे।
लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा
- कोई भी सदस्य लोक महत्व के किसी मुद्दे को उठाने के लिए कार्यवाही से एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक नोटिस दे सकता है।
- प्रतिदिन बैलेट प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए 10 विषयों पर चर्चा होगी।
- 28 मार्च 2025 को निजी संकल्पों पर चर्चा होगी, जिसके लिए विधायकों को 12 दिन पहले नोटिस देना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष की अपील
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सभी विधायकों से अनुरोध किया कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है। प्रत्येक दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10:55 बजे क्वोरम बेल बजाई जाएगी।
होगी बड़ी घोषणाएं
इस बजट सत्र में दिल्ली की आर्थिक स्थिति, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सत्र में किन नीतियों पर सहमति बनती है और दिल्ली के विकास के लिए सरकार क्या नई घोषणाएं करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

Delhi Crime: नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर की हत्या, घरवालों से मांगी 10 लाख की फिरौती-Video

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ

बिहार में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा लेकर इस काम को दे रहे थे अंजाम; ठेकेदार को...

गुरुग्राम में ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड; इन कंपनियों ने निवेशकों को लगाया 48,000 करोड़ का चूना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited