कौन हैं हर्ष मल्होत्रा? जिन्हें BJP ने पूर्वी दिल्ली सीट से दिया टिकट
भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। भाजपा ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार घोषित की है। हर्ष मल्होत्रा दिल्ली भाजपा के महासचिव हैं।
हर्ष मल्होत्रा।
Harsh Malhotra: भाजपा (BJP) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस बार भाजपा ने पूर्वी दिल्ली (East Delhi Lok Sabha Seat) से हर्ष मल्होत्रा ( Harsh Malhotra ) को टिकट दिया है। हर्ष मल्होत्रा पहली बार इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सांसद थे।
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा?
बता दें कि हर्ष मल्होत्रा दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के महासचिव हैं। इसके अलावा वह पार्टी में कई पदों पर रह चुके हैं। साथ ही वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर भी रह चुके हैं।
हंसराज कॉलेज से हुई है पढ़ाई
जानकारी के अनुसार, हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने हंसराज कॉलेज से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है। इसके बाद वह राजनीति में आ गए।
BJP Candidates List: दिल्ली में भाजपा ने 7 में से 6 उम्मीदवार बदले, सिर्फ एक सांसद को मिला टिकट
नगर निगम चुनाव में मिली थी जीत
बता दें कि हर्ष मल्होत्रा दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने 2012 में पूर्वी दिल्ली के वेलकम कॉलोनी से निगम का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। वह पूर्वी दिल्ली के महापौर भी रह चुके हैं।
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा के पिता
हर्ष मल्होत्रा के पिता वीके मल्होत्रा भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वीके मल्होत्रा को भाजपा ने 2008 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था। हर्ष मल्होत्रा की मां कृष्ण मल्होत्रा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited