Delhi New Mayor: कौन है महेश कुमार खींची? बने दिल्ली के मेयर, नगर निगम में AAP की जीत

Who is Mahesh Kumar Khichi: आम आदमी पार्टी (AAP) के महेश खींची को बृहस्पतिवार को दिल्ली का अगला महापौर चुन लिया गया जानिए उनके बारे में कौन हैं।

कौन है महेश कुमार खिंची

Who is Mahesh Kumar Khichi: राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मिली यह जीत सत्तारूढ़ पार्टी का मनोबल बढ़ाने वाली है।अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतरे दलित उम्मीदवार खींची ने भारतीय जनता पार्टी (bjp) के किशन लाल को मात्र तीन मतों के मामूली अंतर से हराया।

खींची को 133 मत मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले। दो मत अवैध घोषित किए गए।कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया, आप और भाजपा के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने महापौर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी।

कौन हैं महेश कुमार खींची (Who is Mahesh Kumar Khichi)

बता दें कि महेश कुमार खींची दिल्ली में देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं। देव नगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है वहीं उन्होंने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खींची ने कहा, 'बहुत खुशी का दिन है। सबसे पहले मैं हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर बैठाया। हम दिल्ली की भलाई के लिए काम करेंगे।'

End Of Feed