Raghuvinder Shokeen: कौन हैं रघुविंदर शौकीन? AAP के नांगलोई विधायक दिल्ली कैबिनेट में होंगे शामिल

Who Is Raghuvinder Shokeen: दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आप विधायक रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है, जानें कौन हैं रघुविंदर शौकीन...

जानें कौन हैं रघुविंदर शौकीन

मुख्य बातें
  1. कैलाश गहलोत ने आप के भीतर चल रही परेशानियों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी
  2. AAP विधायक रघुविंदर शौकीन को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाने का फैसला
  3. रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं

Who Is Raghuvinder Shokeen: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका तब लगा जब उसके एक अहम चेहरे ने पार्टी छोड़ दी और प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आप के भीतर चल रही परेशानियों का हवाला देते हुए रविवार को पार्टी छोड़ दी। वह सोमवार को भाजपा कार्यालय गए और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गहलोत जहां जाना चाहें, जा सकते हैं। वहीं अब पार्टी ने नांगलोई से आप विधायक रघुविंदर शौकीन को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाने का फैसला किया है, रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है।

कौन हैं रघुविंदर शौकीन? (Who Is Raghuvinder Shokeen)

रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने भाजपा उम्मीदवार सुमन लता को 11624 वोटों से हराया था। शौकीन को यहां 74302 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की सुमन लता को 62596 वोट मिले थे।

End Of Feed