Delhi New CM : ...तो AAP के विधायक तय करेंगे कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? कल लग जाएगी मुहर

Who will Delhi New CM: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के लोगों के अंदर ऐसी बेसब्री है कि वह कह रहे हैं कि जल्दी चुनाव हों और हम आम आदमी पार्टी को वोट देकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं

पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी उसमें सीएम के नाम पर होगा फैसला

मुख्य बातें

  1. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले सीएम का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी
  2. हमारे पास 60 विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी
  3. वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा

Who will Delhi New CM: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री कौन होगा? इन तमाम अटकलों पर विराम लगाया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की छुट्टी की वजह से मंगलवार को तय हो जाएगा कि सीएम कौन होगा। उन्होंने ये बातें दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में कही। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारद्वाज ने कहा, आज सोमवार ईद की छुट्टी है। कल सप्ताह यानि की मंगलावर को पहला वर्किंग डे है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

सीएम का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी। हमारे पास 60 विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी। वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।दिल्ली में कामकाज, नए मुख्यमंत्री के अनुसार ही होगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा, अभी मैं यह नहीं कह सकता हूं कि सीएम कौन बनेगा।

End Of Feed