Delhi New CM: केजरीवाल की जगह कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, इन पांच चेहरों में से किसी पर लगेगी मुहर?

Who will Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के साथ सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई वहीं अब सबकी निगाहें इस ओर टिकीं हैं कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा।

कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?

Who will Delhi New CM: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद, दिल्ली के राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि अगला चेहरा कौन हो सकता है, क्या यह केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र जैसे आतिशी या गोपाल राय होंगे या फिर सौरभ भारद्वाज जैसे स्पष्टवादी मंत्री-सह-वक्ता होंगे या फिर उनकी पत्नी शीर्ष पद पर खाली स्थान को भरने के लिए सभी को पीछे छोड़ देंगी यह एक बड़ा सवाल है।

केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा ने उनकी अपनी पार्टी के नेताओं को भी आश्चर्यचकित कर दिया, जैसा कि उनकी असंगत आवाज़ों से स्पष्ट है। हालांकि आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इसे केजरीवाल की 'अग्निपरीक्षा' बताया, जिसमें दमनकारी ताकतों के खिलाफ उनकी स्पष्ट लड़ाई को उजागर किया गया, लेकिन कई शीर्ष नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

केजरीवाल के संभावित उत्तराधिकारी की चर्चाओं के बीच, यहां पांच नाम हैं जो काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं:

आतिशी

अगर अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद पद छोड़ देते हैं, तो आतिशी सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे निकलती दिख रही हैं। आने वाले दिनों में उनके हाथ में दिल्ली सरकार की बागडोर आने की उम्मीद है।वे 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए AAP की घोषणापत्र मसौदा समिति की एक प्रमुख सदस्य थीं और शुरुआती दौर में पार्टी को आकार देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

End Of Feed