G20 Summit: क्या मॉर्निंग वॉक, डिलीवरी सर्विस और थियेटर पर रहेगी रोक? जानें FAQs के जवाब
G-20 Summit News : जी-20 समिट का आयोजन नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होना है। इसे देखते हुए नई दिल्ली इलाके के सभी बाजार, प्रतिष्ठान, कार्यालय, स्कूल एवं सार्वजनिक जगहों पर अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, भीकाजी कामा प्लेस को 'संवेदनशील इलाका' घोषित किया है।
जी-20 समिट के दौरान लागू रहेंगे कई प्रतिबंध।
G-20 Summit News : इस साल जी-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है। राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को इस दो दिवसीय सम्मेलन में जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष सहित विदेशी संस्थाओं के 40 पदाधिकारी जुटेंगे। इस वैश्विक सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं। आठ से लेकर 10 अगस्त तक दिल्ली के कई इलाकों में लगभग लॉकडाउन रहेगा। दुनिया के दिग्गज नेताओं की सुरक्षा फूलप्रूफ बनाने के लिए यातायात से लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।
इस दौरान स्कूल, कॉलेज एवं कार्यालयों को बंद रखा गया है। ट्रेनें रद्द की गई हैं। दिल्ली में कुछ मेट्रो स्टेशनों के निकासी एवं प्रवेश द्वार बंद रखे जाएंगे। बाजारों को बंद रखा जाएगा। कुछ मार्गों पर बस सेवा बंद रहेगी और उन्हें बदले हुए मार्गों से चलाया जाएगा। ज्यादातर प्रतिबंध सात सितंबर की रात से ही लागू हो जाएंगे। सात तारीख के बाद यदि आप किसी काम से नई दिल्ली इलाके में जाना चाहते हैं तो पहले दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें। यहां प्रतिबंध से जुड़े कुछ सवालों के जवाब इस प्रकार हैं-
कौन से बाजार रहेंगे बंद?
जी-20 समिट का आयोजन नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होना है। इसे देखते हुए नई दिल्ली इलाके के सभी बाजार, प्रतिष्ठान, कार्यालय, स्कूल एवं सार्वजनिक जगहों पर अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, भीकाजी कामा प्लेस को 'संवेदनशील इलाका' घोषित किया है। हालांकि, स्पेशल सीपी (यातायात) सुरेंदर यादव ने कहा कि बाजार बंद नहीं होंगे लेकिन नई दिल्ली इलाके में मौजूद बाजारों की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा।
क्या थियेटर और रेस्तरां बंद रहेंगे?
फेसबुक पर अपने 'ऑस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान यादव ने कहा कि नई दिल्ली जिले में सभी थियेटर एवं रेस्तरां बंद रहेंगे।
क्या डिलीवरी सर्विस खुली रहेगी?
दिल्ली यातायात पुलिस ने जो व्यवस्था बनाई है। उसके हिसाब से समिट के दौरान नई दिल्ली इलाके में क्लाउड किचन एवं अन्य डिलीवरी सेवाओं की इजाजत नहीं होगी। यातायात अधिकारी ने कहा कि 'मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नियंत्रित जोन में भी ग्रॉसरी, एटीएम, मेडिकल स्टोर एवं जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी।'
क्या 5 स्टार होटल बंद रहेंगे?
यादव ने कहा कि जी-20 के आने वाले मेहमान एवं राष्ट्राध्यक्ष रिंग रोड के हयात, दक्षिण पश्चिम जिले के लोधी होटल, साकेत के मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेंगे। ये सभी होटल एनडीएमसी इलाके के बाहर हैं। ये सभी प्रतिष्ठान सामान्य रूप से चलेंगे। केवल खास मौकों ..जब अतिथियों का आना-जाना एवं उनकी गतिविधियां होंगी तो यातायात को कुछ देर के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
क्या मॉर्निंग वॉक पर निकला जा सकता है?
यादव ने आगे कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कार, साइकिल एवं अन्य वाहनों को निकलने की इजाजत नहीं होगी। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि समिट के दौरान नियंत्रित इलाकों में लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलें।
क्या खुला रहेगा आउटर रिंग रोड?
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को छोड़कर आउटर रिंग रोड पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। गुरुग्राम से दिल्ली आने के लिए लोग आउटर रिंग रोड का इस्तेमाल करते हैं। आउटर रिंग रोड बंद नहीं रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited