होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

Delhi News: कैब ने 10 लोगों को उड़ाया, महिला की मौत; Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

दिल्ली के गाजीपुर में एक अनियंत्रित कैब ने एक के बाद एक करीब 10 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

Cab hit woman Died, Car Video ViralCab hit woman Died, Car Video ViralCab hit woman Died, Car Video Viral

दिल्ली कैब एक्सीडेंट

दिल्ली: गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित मयूर विहार फेस-3 में बुधवार रात एक अनियंत्रित हुई कैब ने एक के बाद एक करीब 10 लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने मौके से कार लेकर भागने का प्रयास किया। इस बात पर भीड़ भड़क गई। भीड़ ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में कैब को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की शिनाख्त हयात नगर, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी सीता देवी (22) के रूप में हुई है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही थी। घटना का वीडियो देर रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पांच महिलाओं व दो पुरुषों का एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को हादसे में बेहद मामले की चोट लगी है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हादसे की पड़ताल की जा रही है। आरोपी चालक का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है।

मयूर विहर फेज-3 में हादसा

पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार देर रात को बुध बाजार, मयूर विहर फेज-3 में हुआ। बुधवार हो यहां साप्ताहिक बाजार लगता है। उसकी वजह वहां पर भारी भीड़ थी। मेन रोड से अचानक सिल्वर कलर की हुंडई ओरा कार अनियंत्रित होकर भीड़ की ओर आ गई। कार ने एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मार दी।

End Of Feed