दिल्ली: भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई महिला की करंट लगने से मौत, बारिश में छू लिया था बिजली का खंभा

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है।

Delhi Women Death

Delhi Women Death

Rain in Delhi: दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को मायूस कर दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन में सवार होने के लिए यहां पहुंची थी, लेकिन यहां हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने कहा कि एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है, जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- दुर्लभ संयोग: एक ही दिन दिल्ली और मुंबई पहुंचा मॉनसून, आईएमडी ने कहा- अभी और होगी बारिश

प्रीत विहार की महिला साक्षी आहूजापुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ने के बाद करंट की चपेट में आ गई। महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी। भारी बारिश से रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया है। महिला ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली में भारी बारिश

दिल्ली में कल रात से ही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। रविवार का दिन गर्मी से राहत लेकर आया है। शनिवार को दिन भर बादल आंखमिचौली खेलते रहे और शाम आते-आते बादल अच्छी तरह से घिर आए। रात 12 बजे बाद जमकर बारिश हुई। सुबह दिल्लीवासियों की नींद सुहावने मौसम के साथ खुली। शनिवार देर रात को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited