दिल्ली: भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई महिला की करंट लगने से मौत, बारिश में छू लिया था बिजली का खंभा

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है।

Delhi Women Death

Rain in Delhi: दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को मायूस कर दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन में सवार होने के लिए यहां पहुंची थी, लेकिन यहां हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने कहा कि एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है, जांच चल रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

प्रीत विहार की महिला साक्षी आहूजापुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकड़ने के बाद करंट की चपेट में आ गई। महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी। भारी बारिश से रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया है। महिला ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल पकड़ लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed