दिल्ली में बेटी बचाओ महापंचायत में हंगामा, महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा

दिल्ली के छतरपुर इलाके में बेटी बचाओ महापंचायत का कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन मंच पर जो कुछ हुआ उसके बाद आयोजक सकते में आ गए।

दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वाकर की हत्या के खिलाफ हिंदू एकता मंच की अगुवाई में बेटी बचाओ महापंचायत चल रही थी। महापंचायत में वक्ता अपनी अपनी बात रख रहे थे कि एक महिला डायस पर आकर अपनी परेशानी बया करने लगी। यह देख एक शख्स डायस के पास पहुंचे और उससे कुछ कहा। लेकिन महिला को उसकी टोकाटोकी पसंद नहीं आयी और चप्पल निकाल कर पिटाई कर दी। यह देख मंच पर मौजूद लोग सकते में आ गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की। हालांकि महिला ने किसी की भी बात नहीं सुनी।

संबंधित खबरें

हिंदू एकता मंच ने बुलाई थी महासभा

संबंधित खबरें

छतरपुर में जहां आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के कत्ल को अंजाम दिया था वहीं हिंदू एकता मंच की तरफ से सभा बुलाई गई थी। इस सभा को बेटी बचाओ फाउंडेशन ने अपना समर्थन दिया था। जिस समय सभा चल रही थी वहीं एक महिला अपनी शिकायत कहने के लिए मंच पर चढ़ी और बोलने लगी। इसे देख एक शख्स डायस की तरफ गया और उससे हटने के लिए कहा। लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी और चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। यह देख कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए।

संबंधित खबरें
End Of Feed