दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जेपी नड्डा ने 'महिला समृद्धि योजना' का किया ऐलान; कैबिनेट से मिली मंजूरी
Delhi: दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये प्रदान करने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ का प्लान तैयार हो चुका है। किसी भी वक्त राज्य सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ही इस योजना का आधिकारिक ऐलान होना है।

दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' का हुआ ऐलान।
Mahila Samriddhi Yajana: दिल्ली की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने हर गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये (Women of Delhi will get 2500 Rupees Every Month) देने वाली 'महिला समृद्धि योजना' का ऐलान कर लिया है। कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर मुहर लग गई है।
'महिला समृद्धि योजना' को आज दे दी गई है मंजूरी- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को आज मंजूरी दे दी गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'हमने कैबिनेट कि बैठक कि दिल्ली के बहनों से जो वादा किया था, 2500 रुपये देने की बात को मुहर लगा दी है। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।'
योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'आज मुझे खुशी है और मैं सीएम रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि महिला समृद्धि योजना के लिए, उन्होंने दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।'
महिला समृद्धि योजना का ऐलान, महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2500 रुपये
दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर माह 2500 रुपये मिलने वाली योजना के लिए प्लान तैयार हो चुका है। कैबिनेट की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं, उसके तहत 'महिला समृद्धि योजना' के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर मुहर लग गई। जानकारी के अनुसार बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिले।
सीएम रेखा गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या कहा?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर ‘महिला दिवस कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली सरकार सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास सुनिश्चित करने के अपने सभी वादों को पूरा करेगी। हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और हमारी नीतियों के मामले में दिल्ली को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है। हमने महिला सुरक्षा बढ़ाने के हर संभव पहलू पर चर्चा की। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' स्थापित किया जाएगा। पूरी दिल्ली में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।"
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री रेखा वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कई बड़ी बातें कही। इससे पहले शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर मुहर लगी। केंद्रीय मंत्री भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला दिवस कार्यक्रम' में शामिल हुए।
घोषणापत्र में भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से किया था ये वादा
भाजपा ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में दिल्ली में सत्ता में आने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि योजना के लिए पंजीकरण 8 मार्च से शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद हर आर्थिक रूप से गरीब महिला को 2,500 रुपये देने की पूरी प्रक्रिया डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी। दिल्ली में विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार की इस बात के लिए आलोचना की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संबंध में "वादा" करने के बावजूद इस योजना को दिल्ली मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मंजूरी नहीं दी गई।
विपक्ष की नेता आतिशी ने आज ही उठाया था ये सवाल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। आतिशी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 की सहायता राशि जमा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी महिलाएं अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें ताकि उन्हें तुरंत मैसेज प्राप्त हो सके। लेकिन 8 मार्च के दिन महिलाएं अपने फोन की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठी हैं, ताकि बैंक से पैसे जमा होने का मैसेज आ जाए।
'मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी', आतिशी का तंज
आतिशी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी और दिल्ली की लाखों महिलाओं को आज उनके खाते में 2500 आने की सूचना मिल जाएगी।' गौरतलब है कि चुनाव में मिली हार के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी अब भाजपा के किए गए वादों और दावों को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। इसके अलावा लगातार अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी भाजपा के सभी दावों और वादों को पहले ही उनके जुमले बता चुकी है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनावी वादे कभी भी पूरे नहीं होते और भाजपा के नेता जो कहते हैं वह नहीं करते। इस बार आम आदमी पार्टी ने निशाना केंद्र सरकार पर और प्रधानमंत्री मोदी पर साधा है। आप का कहना है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 की राशि उनके बैंक अकाउंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पहुंच जाएगी। जिसको लेकर लगातार 'आप' उन पर हमलावर बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

आज का मौसम 04 जुलाई 2025 : एसी-कूलर करेंगे आराम, आंधी के साथ बारिश होगी मूसलाधार; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी

Sonipat Accident: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी गाड़ी, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Delhi Encounter: नंदू गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दीपक हत्याकांड में आया था नाम

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: राजस्थान में बरसात का दौर बरकरार, गुजरात में मानसून का कहर, अधिकांश इलाकों में हुआ जलभराव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited