Delhi Budget: महिला समृद्धि योजना के लिए CM रेखा गुप्ता ने दिए 5100 करोड़ रुपये, गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ का आवंटन

Delhi Budget 2025: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कई अहम घोषणा की हैं। महिला समृद्धि योजना में महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा बजट में गर्भवती महिलाओं के लिए भी प्रावधान किया गया है।

Delhi budget

दिल्ली बजट 2025

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश किया। इस बार दिल्ली के बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये रखा गया है। इस बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए हैं। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में 5,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 रुपये और 6 पोषण किट के लिए 210 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सीएम ने कहा कि महिलाओं के रहने लिए हॉस्टल सुविधा के तहत सखी निवास योजना लाई जाएगी। इसके तहत 2 और सखी निवास बनेंगे।

सामाजिक सुरक्षा के लिए 10,047 करोड़ का बजट

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस बार के बजट में समाजिक सुरक्षा के लिए 10047 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं समाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, एस-एसटी विभाग की परियोजनाओं के लिए 9780 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इन योजनाओं से हम 9.5 लाख से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचेंगे। जिसमें से 4 लाख वरिष्ठ नागरिक, 4.18 लाख विधवा एवं संकटग्रस्त बहनें और 1.30 लाख दिव्यांगजन इसमें शामिल हैं।

वरिष्ट्र नागरिकों को मिलेगी 2500 की सहायता

दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों की मासिक सहायता के लिए 2500 का प्रावधान किया गया है। वहीं 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 3000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एसटी-एसी वरिष्ट नागरिकों को अतिरिक्त 500 रुपये मिलेंगे। संकटग्रस्त और विधवा बहनों के लिए 3000 रुपये दिए जाएंगे। इन सभी योजनाओं के लिए 3227 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

सीएम ने कहा- हमारे संकल्प पत्र की विपक्ष को ज्यादा चिंता

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि विपक्ष को हमारे संकल्प पत्र की ज्यादा चिंता है। ये लोग सोच रहे हैं कि हम तो दिल्ली को गड्ढे में छोड़ गए हैं, ये लोग कैसे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देंगे। कैसे बाकी योजनाओं के लिए फंड देंगे। सीएम ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हमारा संकल्प हैं। जिसके लिए हमने 5100 करोड़ रुपये बजट में रखे हैं। इसे निश्चित तौर पर महिलाओं को दिया जाएगा।

दिल्ली में सक्षम आंगनवाड़ियां

बजट में गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 रुपये का प्रावधान है। इन महिलाओं के लिए 6 पोषण किट के वास्ते 210 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि गरीबों के बच्चों के लिए पालना यानी राष्ट्रीय क्रैच योजना के लिए हम 500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खोलेंगे। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना-2 के तहत हमने 206 करोड़ का फंड रखा है, जिसके तहत 1000 आंगनवाड़ियों को सक्षम आगनवाड़ियों में बदला जाएगा। जहां बेहतर सुविधाएं होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited