Delhi Pragati Maidan Tunnel: दागदार हुई विश्व की सबसे बड़ी पेटिंग, डेढ़ साल में चित्रकारी पर फिर गया पानी
दिल्ली के प्रगति मैदान सुंरग सड़क पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बदसूरत हो चुकी है। इस पेंटिंग का निचला हिस्सा भी काला पड़ चुका है। जिसकी वजह पानी का रिसाव है। इसके अलावा बारिश के समय जलभराव से भी ऐसा हुआ है।
प्रगति मैदान सुरंग
Delhi Pragati Maidan Tunnel: दिल्ली के प्रगति मैदान की सुरंग सड़क पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग पर डेढ़ साल में ही पानी फिर गया है। इतने कम समय में ही यह पेंटिंग बदसूरत हो चुकी है। इस पेंटिंग के बीच में कई जगहों पर दीवार काली पड़ चुकी है। जिसकी वजह पानी का रिसाव है। इसके अलावा टनल में पानी भर जाने के कारण भी पेंटिंग का निचला हिस्सा खराब हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पेंटिंग के रखरखाव की जिम्मेदारी पांच सालों तक निर्माणकर्ता कंपनी एलएंडीटी के पास है। उन्होंने कहा है कि पेंटिंग को ठीक करने का काम शुरू हो चुका है।
कैसे खराब हुई पेंटिंग
सुरंगों की दीवार पर पेंटिंग का काम इसी महीने पूरा हुआ था। लेकिन अब इसका निचला हिस्सा काला पड़ चुका है। पिछले साल जुलाई में लगातार बारिश के समय इस टनल में पानी भर गया था। पीडब्ल्यूडी के अनुसार इस सुरंग में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था है और इसमें जलभराव रोकने के लिए सात संपवेल भी लगे हैं और 27, 75 और 16 किलोवाट क्षमता के 16 मोटर भी लगे हैं। इनके माध्यम से बारिश का पानी नाले में चला जाता है। लेकिन उस दौरान यह व्यवस्था फेल हो गई। जिससे पेंटिंग का निचला हिस्सा खराब हो गया। पेंटिंग को बदसूरत बनाने में पानी का रिसाव भी जिम्मेदार है।
सबसे बड़ी पेंटिंग
प्रगति मैदान में 1.3 किमी की सुरंग 19 जून 2022 को बनकर तैयार हो गई थी। इस सुरंग में 98 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में आर्टवर्क बनाया गया है। आर्ट को खूबसूरत बनाने के लिए पेंटिंग में स्टील की चादरों पर कटिंग करके सुंदर कलाकारी की गई है। इस पेंटिंग में बदलते मौसम से लेकर यहां के त्योहारों की झलक मिलती है। इसे गिनीज रिकॉर्ड्स में दुनिया में सबसे बड़े आउटडोर पब्लिक आर्ट वर्क के तौर पर नाम दर्ज कराने की तैयारी हो रही थी, जो आगे बढ़ नहीं सकी। वर्तमान में यह खिताब दक्षिण कोरिया के पास है, जहां 23688 वर्ग मीटर में पेंटिंग बनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited