Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, बयान दर्ज कराने के बाद आरोपों को नकारा
Wrestlers Protest : पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रही इस तनातनी की निगरानी के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठित की गई थी। एक महिला डीसीपी के नेतृत्व में ये टीम काम कर रही है। वहीं, मामने में जांच को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह।
सभी आरोपों का किया खंडन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रही इस तनातनी की निगरानी के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठित की गई थी। एक महिला डीसीपी के नेतृत्व में ये टीम काम कर रही है। वहीं, मामने में जांच को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है। एसआईटी में छह पुलिस टीमें शामिल हैं, जिनमें चार महिला पुलिस अधिकारी हैं। बृजभूषण शरण सिंह पुलिस को दर्ज कराए बयान में खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताकर खुद को बेगुनाह बताया। इस दौरान पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज पेश करने की बात कही है।
पुलिस का क्या कहना है
पहलवानों के प्रदर्शन और उनके आरोपों के मामले पर पुलिस सूत्रों ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के बयान भी लिए गए हैं। बताया कि लिखाई गई एफआईआर में विनोद तोमर को भी आरोपी बताया गया है। वहीं, पुलिस ने बृजभूषण के बयान लेने के बाद उनसे सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और मोबाइल डेटर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। वहीं, ये भी जानकारी सामने आई है कि आगे चलकर SIT भी बृजभूषण से पूछताछ कर सकती है।
किसानों का मिला समर्थन
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के बड़े और पदक विजेता पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर गत 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने किसान और आम जनता है से समर्थन मांगा है। इसके बाद से उन्हें किसानों का समर्थन लगातार मिल रहा है और जंतर-मंतर पर भीड़ बढ़ते हुए दिख रही है। वहीं, पहलवानों ने उनकी मांगों को अनसुना किए जाने का आरोप लगाते हुए काला दिवस भी मनाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited