Wrestlers Protest : दिल्‍ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, बयान दर्ज कराने के बाद आरोपों को नकारा

Wrestlers Protest : पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रही इस तनातनी की निगरानी के लिए 10 सदस्‍यीय टीम का गठित की गई थी। एक महिला डीसीपी के नेतृत्‍व में ये टीम काम कर रही है। वहीं, मामने में जांच को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह।

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कई दिनों से पहलवानों ने मोर्चा खोल रहा है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगे हैं। द‍िल्‍ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बड़ी संख्‍या में पहलवान धरना दे रहे हैं। हालांकि पहलवानों की मांग पर दिल्‍ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर दो एफआईआर दर्ज की हैं। विगत बुधवार को पुलिस ने धारा 164 के तहत पीड़िता के बयान रिकॉर्ड किए इसके बाद आज बृजभूषण सिंह भी दिल्‍ली पुलिस के सामने पेश हुए और उन्‍होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं।

सभी आरोपों का किया खंडन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, पहलवान और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रही इस तनातनी की निगरानी के लिए 10 सदस्‍यीय टीम का गठित की गई थी। एक महिला डीसीपी के नेतृत्‍व में ये टीम काम कर रही है। वहीं, मामने में जांच को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है। एसआईटी में छह पुलिस टीमें शामिल हैं, जिनमें चार महिला पुलिस अधिकारी हैं। बृजभूषण शरण सिंह पुलिस को दर्ज कराए बयान में खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताकर खुद को बेगुनाह बताया। इस दौरान पुलिस ने उनसे कुछ दस्‍तावेज पेश करने की बात कही है।

End Of Feed