दिल्ली में लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में देर रात लड़की से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर एक युवक की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Crime News

दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या

Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहे हैं। यहां हत्या, लूटपाट, चोरी, चैन स्नेचिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच नंद नगरी इलाके से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - Bijnor Road Accident: बिजनौर में दर्दनाक हादसा, कार और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत

नंद नगरी में युवक की हत्या

पुलिस को देर रात एक शख्स ने कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने कॉलर की पहचान किशन कुमार के रूप में की है। वह एक केबल ऑपरेटर है। कॉलर किशन कुमार ने पुलिस को बताया कि सलमान और अरबाज नाम के दो लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे थे। वह दोनों भाई थे। किशन कुमार ने दोनों भाइयों को डांटा और वहां से जाने के लिए कहा। उन्होंने आगे बताया कि करीब आधे घंटे के बाद दोनों भाई उनके भतीजे के मनीष से लड़ रहे थे। जैसे ही वह बाहर गए तो अरबाज ने मनीष को पकड़ा और तभी सलमान ने धारदार हथियार के उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे मनीष की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल हुए हथियार को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    Abhishek Raj author

    मैं अभिषेक राज वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ, मैं टाइम्स नाउ नवभारत के लिए national crime इंवेस्टिगेशन और स्प...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited