दिल्ली में जन्मदिन से पहले युवक की हत्या, एक ही जगह 28 बार चाकू से वार

दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपियों ने युवक पर चाकू से 28 बार वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो।

चुनावी राज्य दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है। दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर मदनगीर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की उसके जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर पहले भी हमला हो चुका था, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। मृतक की बहन ने बताया कि बदमाश बेखौफ थे और उन्होंने उस पर कई बार एसिड फेंकने की कोशिश की थी।

युवक पर चाकू से हमला

बता दें कि मुकुल पर मंगलवार शाम 4.30 बजे हमला हुआ। कथित तौर पर बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकुल का जन्मदिन अगले दिन यानी आज 22 जनवरी को था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुकुल और आरोपी पड़ोसी थे।

चाकू मारकर युवक की हत्या

मृतक की बहन कुसुम ने बताया कि घटना वाले दिन मेरा भाई घर से बाहर निकला, उस समय मेरे चाचा का लड़का चिल्ला कर बाहर बुलाने लगा। जब हम बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा था। आस-पास के लड़कों ने बताया कि इसको ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है। हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसको ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया और जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।"

End Of Feed