Road Accident in UP : एक्‍सप्रेस वे वीडियो बनाते समय यू-ट्यूबर की मौत, 300 की स्‍पीड से दिल्‍ली जाते समय हुआ हादसा

yamuna expressway : अगस्‍त्‍य चौहान दिल्‍ली में कई अन्‍य यू-ट्यूबर्स की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्‍ली जा रहे थे। वह जिस बाइक से जा रहे थे वो स्‍पोर्ट्स बाइक निंजा zx10r थी और उसकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी।

​Road Accident, Road Accident in UP, Youtuber Road Accident

यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Yamuna Expressway : प्राय: स्‍पोर्ट्स बाइक और अन्‍य वाहनों को एक्‍सप्रेस-वे पर रफ्तार भरते हुए देखा जाता है, जिसके कारण वाहन सवारों की जान तक चली जाती है। इस बार ऐसी ही एक वीभत्‍स घटना का शिकार हुए हैं उत्‍तराखंड के चर्चित यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान। दरअसल, बुधवार को दिल्‍ली जाते समय यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि बाइक चलाते समय उनकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी।

ऐसे हुई दर्दनाक घटना

अगस्‍त्‍य चौहान दिल्‍ली में कई अन्‍य यू-ट्यूबर्स की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्‍ली जा रहे थे। इस दौरान उनके कुछ साथी भी चल रहे थे। वह जिस बाइक से जा रहे थे वो स्‍पोर्ट्स बाइक निंजा ZX10R थी और उसकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी। बुधवार सुबह 10 बजे प्‍वाइंट 46 पर जब वे अपने घर वालों से बात कर रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से बुरी तरह टकरा गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर से हेलमेट भी निकल गया और वह टुकड़ों में बंट गया, इसी दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय तक अगस्‍त्‍य के दोस्‍त काफी आगे निकल चुके थे। इस भयावह हादसे के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए उनके परिवार से संपर्क किया और पूरी घटना बताई। जिसके बाद अगस्‍त्‍य के घर कोहराम मच गया।

यूट्यूब पर लाखों में सब्‍सक्राइबर

हादसे में जान गंवाने वाले अगस्‍त्‍य चौहान ने यू-ट्यूब के जरिये काफी कम समय शोहरत हासिल कर ली थी। यूट्यूब पर 'प्रो राइडर 1000' नाम से वे एक चैनल चलाते थे, जिसके लाखों की संख्‍या में सब्‍सक्राइबर हैं। बताया गया है कि अगस्‍त्‍य को बाइकों का काफी शौक था इसलिए उनके पास कई महंगी और अच्‍छी बाइकें भी थीं। गौरतलब है कि स्‍टंट करने के कारण उनके गृहजनपद की पुलिस ने उन पर कार्रवाई भी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited