Road Accident in UP : एक्‍सप्रेस वे वीडियो बनाते समय यू-ट्यूबर की मौत, 300 की स्‍पीड से दिल्‍ली जाते समय हुआ हादसा

yamuna expressway : अगस्‍त्‍य चौहान दिल्‍ली में कई अन्‍य यू-ट्यूबर्स की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्‍ली जा रहे थे। वह जिस बाइक से जा रहे थे वो स्‍पोर्ट्स बाइक निंजा zx10r थी और उसकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी।

यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Yamuna Expressway : प्राय: स्‍पोर्ट्स बाइक और अन्‍य वाहनों को एक्‍सप्रेस-वे पर रफ्तार भरते हुए देखा जाता है, जिसके कारण वाहन सवारों की जान तक चली जाती है। इस बार ऐसी ही एक वीभत्‍स घटना का शिकार हुए हैं उत्‍तराखंड के चर्चित यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान। दरअसल, बुधवार को दिल्‍ली जाते समय यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि बाइक चलाते समय उनकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी।

ऐसे हुई दर्दनाक घटना

अगस्‍त्‍य चौहान दिल्‍ली में कई अन्‍य यू-ट्यूबर्स की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्‍ली जा रहे थे। इस दौरान उनके कुछ साथी भी चल रहे थे। वह जिस बाइक से जा रहे थे वो स्‍पोर्ट्स बाइक निंजा ZX10R थी और उसकी स्‍पीड 300 किमी प्रतिघंटा थी। बुधवार सुबह 10 बजे प्‍वाइंट 46 पर जब वे अपने घर वालों से बात कर रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से बुरी तरह टकरा गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर से हेलमेट भी निकल गया और वह टुकड़ों में बंट गया, इसी दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय तक अगस्‍त्‍य के दोस्‍त काफी आगे निकल चुके थे। इस भयावह हादसे के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए उनके परिवार से संपर्क किया और पूरी घटना बताई। जिसके बाद अगस्‍त्‍य के घर कोहराम मच गया।

End Of Feed