Delhi News: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंटरस्टेट हथियार तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एमपी से हथियार की तस्करी करने दिल्ली आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल भी बरामद हुआ।

Delhi Police Special Cell Arrested 3 Interstate Arms Smugglers

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपना सिक्का जमाया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन हथियार तस्करों के एक अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। कार्यवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हथियार तस्करों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। हथियारों की इस तस्करी में पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल भी बरामद की है। बता दें कि हथियार तस्करों को एसपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की गठित टीम ने मिलकर इस तस्करों का भांड़ा फोड़ा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कर ली गई है, जिसमें एक प्रयागराज का है और उसका नाम विमल कुमार है, दूसरे का नाम है सुमित कुमार है और तीसरे व्यक्ति का नाम अमरजीत सिंह है।

दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश बेचते है हथियार

गिरफ्तार हुए इन हथियार तस्करों ने जानकारी दी कि ये मध्य प्रदेश से हथियार खरीदते थे और उसके बाद दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अपराधियों को इन हथियारों की आपूर्ति करते थे। आरोपियों ने आगे बताया कि वह खरगोन से 8 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदते थे और दिल्ली एनसीआर दूसरे राज्यों में 25,000 रुपये में बेचते थे। इसके अलावा इन आरोपियों से ये भी पता चला कि ये 2 वर्षों में 50 से अधिक हथियार की अपूर्ति कर रहे हैं।

विशेष जानकारी पर पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस को 4 दिसंबर को एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्हें पता लगा कि आरोपी विमल कुमार और सुमित कुमार एमपी से पिस्तौल खरीद के दिल्ली आए थे। यहां उन्हें दिल्ली स्थित तस्कर से मिलना था, जिसके लिए वह डिलीवरी लाए थे। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार, दोपहर के करीब 1:30 बजे उन्होंने तीनों आरोपियों को प्रह्लादपुर अंडरपास की तरफ से आते देखा। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited