दिल्ली से डल की दूरियां होंगी कम, श्रीनगर तक बनेगा ऑल वेदर कॉरिडोर; जम्मू जाने की मजबूरी होगी खत्म

देश की राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर के बीच दूरियां कम होने वाली हैं। दोनों शहरों के बीच एक नया ऑल वेदर कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है, जिससे पर्यटकों की जम्मू जाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। कॉरिडोर की डीपीआर इसी साल तैयार होगी।

बनेगा दिल्ली-श्रीनगर कॉरिडोर

मुख्य बातें
  1. इस साल दिसंबर तक DPR तैयार कर ली जाएगी
  2. नया कॉरिडोर 250 किमी लंबा होगा
  3. इस कॉरिडोर पर 30 हजार 500 करोड़ खर्च का अनुमान

अनुच्छेद 370 हटने के बाद दिल्ली और श्रीनगर के बीच दिलों की दूरियां तो कम हुई हैं, लेकिन सड़क की दूरी अब भी बनी हुई है। अब भी श्रीनगर जाने के लिए पहले जम्मू जाना पड़ता है और उसके बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) के जरिए श्रीनगर पहुंचना होता है। करीब जम्मू से श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 250 किमी है। इस दूरी को तय करने में अभी 6-7 घंटे लग जाते हैं। जबकि दिल्ली और जम्मू के बीच की करीब सवा 6 सौ किमी की दूरी लगभग 12 घंटे में पूरी हो जाती है। ऐसे में दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने में 18-19 घंटे का समय लग जाता है। अब सरकार ने दिल्ली को सीधे श्रीनगर से जोड़ने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली और श्रीनगर के बीच नया ऑल वेदर कॉरिडोर बनेगा, जो जम्मू जाने की मजबूरी को खत्म कर देगा।

जी हां, केंद्र सरकार दिल्ली से सीधे श्रीनगर जाने के लिए एक नया ऑल वेदर कॉरिडोर बनाने जा रही है। इस ऑल वेदर कॉरिडोर के बन जाने से पर्यटकों और यात्रियों को जम्मू का फेरा लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस नए कॉरिडोर के बन जाने से दिसंबर-जनवरी में भारी बर्फबारी के बीच भी श्रीनगर राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों से जुड़ा रहेगा, रोड कनेक्टिविटी बनी रहेगी।

End Of Feed