Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, गर्मी से जल रहे लोग खाली बाल्टी लेकर पानी के लिए भटक रहे

Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली के लोगों को अब पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। यहां के लोग खाली बाल्टी लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं।

दिल्ली में पानी की किल्लत

Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी और लू के बीच दिल्ली में जल संकट की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से गर्मी के सीजन की शुरुआत के साथ दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। अन्य दिनों की तुलना में गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको पानी ही न मिले तो क्या होगा। यही हाल दिल्ली की गीता कॉलोनी और अन्य कई इलाकों का है। यहां लोग पानी के लिए खाली बाल्टी लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से दिल्ली के लोगों का हाल बेहाल हो गया है।

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

दिल्ली के मयूर विहार, ओखला, चाणक्यपुरी, संजय कैंप और गीता कॉलोनी में जल संकट की स्थिति बनी हुई है। यहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इन इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार पानी की किल्लत जारी है। यहां लोगों का जीवन पानी के टैंकरों के भरोसे कट रहा है। पानी का टैंकर आते ही सबको पानी भरने की जल्दी रहती हैं। ये डर लगा रहता है कि उनका नंबर आने से पहले पानी खत्म न हो जाए। पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे इन लोगों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इन वीडियो में लोगों को पानी के टैंकरों पर भी चढ़ते हुए देखा गया है। टैंकर आते ही लोग लंबी कतारों में बाल्टी लेकर खड़े हो जाते हैं।
एएनआई की इस वीडियो में आप गीता कॉलोनी में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को टैंकर से पानी भरने के लिए भीड़ लगाए हुए देख सकते हैं।
End Of Feed