दिल्ली की आबोहवा सातवें दिन भी खराब, AQI फिर से 400 के पार; तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही है और दिल्ली प्रदूषित हवा में सांस ले रही है। लोगों को इस कारण कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार सातवें दिन भी "बहुत खराब" श्रेणी में रही है। वहीं अगले तीन दिनों तक कोई सुधार की संभावना नहीं है-

सांकेतिक फोटो

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, प्रतिकूल मौसम की स्थिति के अगले तीन दिनों में उच्च प्रदूषण स्तर को बनाए रखने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार सातवें दिन भी "बहुत खराब" श्रेणी में रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया है।

शादीपुर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता

शहर के निगरानी स्टेशनों में से शादीपुर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है। यहां का एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा रोहिणी में रविवार सुबह सबसे अधिक 340 एक्यूआई दर्ज किया है। भलस्वा लैंडफिल में 336, द्वारका में 334 और अलीपुर में 332 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके साथ ही नजफगढ़ में सबसे कम 292 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो अभी भी "खराब" श्रेणी में है।

End Of Feed