Delhi-Mumbai Expressway से NCR के एक और शहर को जोड़ने की मांग!लाखों लोगों को होगा फायदा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सिर्फ दिल्ली और मुंबई को ही नहीं जोड़ रहा, बल्कि कई अन्य शहरों को भी जोड़ेगा। बात करें NCR की तो दिल्ली के अलावा गुरुग्राम से यह एक्सप्रेसवे गुजरता है। इसके अलावा फरीदाबाद और नोएडा से भी इसे जोड़ा जा रहा है। NCR के एक अन्य शहर को भी इससे जोड़ने की मांग हो रही है।

Delhi-Mumbai-Expressway Bhiwadi

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आने वाले समय में विकास की हाईवे बनेने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) को आपस में तेज रफ्तार से जोड़ेगा, बल्कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों तक भी पहुंच आसान बनाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली से राजस्थान के दौसा (Delhi to Dausa) के बीच का खंड पहले ही चालू हो चुका है। इस छोटे से खंड के शुरू होने से ही दिल्ली और जयपुर (Jaipur) की दूरी कई घंटे कम हो गई है। इस एक्सप्रेसवे से कई संभावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए एनसीआर (NCR) के एक अन्य शहर को भी इससे जोड़ने की मांग अब उठ रही है। चलिए जानते हैं -

इन शहरों को जोड़ता है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवेदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा 1350 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है, जो अभी बन ही रहा है। 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे विकास का पहिया भी है, जो दो प्रमुख शहरों के साथ ही कई अन्य शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से गुरुग्राम, दौसा, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, अहमदाबाद, वडोदरा जैसे शहर दिल्ली और मुंबई से ही नहीं, बल्कि आपस में भी जुड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Delhi Amritsar Katra Expressway: जानिए एक्सप्रेसवे से जुड़ी 10 बड़ी बातें, ये नहीं जाना तो क्या जाना

भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांगराजस्थान का भिवाड़ी एक तेजी से विकसित हो रहा इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल हब है। यहां पर लगातार उद्योग-धंधे आ रहे हैं और लोगों का रुख भी दिल्ली-गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों से अब इस ओर हो रहा है। यही वजह है कि रिएलिटी क्षेत्र की एक प्रमुख बॉडी CREDAI ने रासजस्थान सरकार से मांग की है कि भिवाड़ी को भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाए। CREDAI ने मांग की है कि राजस्थान सरकार भिवाड़ी को Delhi-Mumbai Expressway से लिंक करे।

ये भी पढ़ें - न दिल्ली, न मुंबई और न ही मथुरा, ये है देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन

CREDAI NCR भिवाड़ी नीमराना ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिवि (Chief Secretary) को चिट्ठी लिखकर यह आवेदन किया है। बता दें कि CREDAI NCR भिवाड़ी नीमराना, एक प्रमुख संस्था है जो भिवाड़ी, धारूहेड़ा और नीमराना के डेवलपर्स को रिप्रजेंट करती है। CREDAI NCR भिवाड़ी नीमराना के प्रेसिडेंट अनिल गुप्ता ने सरकार से रिक्वेस्ट की है कि भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाएं। इससे न सिर्फ क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी, बल्कि औद्योगिक उत्पादों व लोगों की आवाजाही आसान होगी और क्षेत्र में विकास और सम्पन्नता भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें - ये है भारतीय रेल का सबसे छोटा रूट, शुरू होते ही खत्म हो जाता है सफर

ऐसे जुड़ें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सेCREDAI NCR भिवाड़ी नीमराना ने भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। इसमें एक सुझाव यह है कि एक एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए भिवाड़ी से एक सीधी सड़क निकाली जाए। इसके अलावा सुझाव में यह भी कहा गया है कि डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के साथ-साथ एक सड़क बनाई जाए, जिका दिल्ली-मंबई एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बने।

ये भी पढ़ें - ये है भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे, जानिए 6 फैक्ट्स

NH919 को चौड़ा करने का सुझावइसके अलावा CREDAI NCR भिवाड़ी नीमराना ने भिवाड़ी से पलवल तक NH 919 को चौड़ा करके उसकी क्षमता बढ़ाने का भी सुझाव दिया है। इससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक कनेक्टिविटी बन जाएगी। यही नहीं मौजूदा नूंह होडल रोड (MDR132) और MDR 61 (राजस्थान) पर मौजूदा चोपांकी से ताजीपुर (हरियाणा) सड़क के विकास का भी सुझाव है।

ये भी पढ़ें - Delhi-Dehradun Expressway: लो जी आ गई डेट, इसी गर्मी से भरेंगे फर्राटा

टोल हटाने की भी मांगअनिल गुप्ता का कहना है कि भिवाड़ी के लगातार विकास और उन्नति के लिए इसका दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ीना बहुत जरूरी है। ज्ञात हो कि CREDAI नेशनल से कुल 13 हजार से ज्यादा डेवलपर और सदस्य जुड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार से भिवाड़ी के टोल प्लाजा को हटाने की भी मांग की है। क्योंकि इस टोल प्लाजा की वजह से भीड़-भाड़ वाले समय में काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है। इससे न सिर्फ यात्रियों को समस्या होती है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ता है। इसके अलावा टोल प्लाजा से यहां नियमित तौर परआने-जाने वाले लोगों की जेब पर भी असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें - गंगा के मायके में : विष्णुप्रयाग जहां भगवान विष्णु ने नारद की तपस्या से खुश होकर दिए थे दर्शन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से इन शहरों की दूरी बढ़ेगी, समय घटेगादिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली के कुछ शहरों के बीच दूरी बढ़ जाएगी, लेकिन अच्छी बात ये है कि यात्रा का समय कम हो जाएगा। दिल्ली से जिन शहरों की दूरी बढ़ेगी उनमें जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं।

शहरमौजूदा दूरीदिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दूरीसमय बचेगामौजूदा रूट या हाईवे
दिल्ली से जयपुर277 KM285 KMडेढ़ घंटे से ज्यादाNH-11: दिल्ली-जयपुर हाईवे
दिल्ली से किशनगढ़366 KM390 KMकरीब दो घंटेNH-11: जयपुर-आगरा हाईवे और NH-48
दिल्ली से अजमेर405 KM420 KMदो घंटेNH-11: जयपुर आगरा हाईवे और NH-48
दिल्ली से चित्तौड़गढ़574 KM580 KMकरीब तीन घंटेNH-27 ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
दिल्ली से उदयपुर660 KM693 KMतीन घंटे से ज्यादाVia NH-48 और NH-27 - ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
दिल्ली से अहमदाबाद946 KM950 KMपांच घंटे से ज्यादाNH-59: गोधरा अहमदाबाद हाईवे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited