Deoria News: चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, धमाके से घर में लगी आग, महिला समेत 3 बच्चों की जलकर मौत
Deoria Cylinder Blast: देवरिया के डुमरी गांव में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे घर में भीषण आग लग गई है और एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।
देवरिया में फटा सिलेंडर (फोटो साभार -istock)
चाय बनाते वक्त हुआ हादसा
शनिवार सुबह करीब 6 बजे शंकर गुप्ता की पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में आई थी। जब उसने चूल्हे पर चाय का बर्तन रखकर गैस ऑन किया, तो रेगुलेटर में आ लग गई। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन किसी के आने से पहले ही सिलेंडर में धमाका हो गया। जिसके कारण घर में आग लग गई और दूसरे कमरे तक जा पहुंची। इस कमरे में महिला के तीन बच्चे सो रहे हैं, जिनकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
एक झटके में परिवार के 4 सदस्य खत्म
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से घर में लगी आग पर काबू पाया। इस हादसे में 35 वर्षीय आरती देवी उसकी 14 वर्षीय बेटी आंचल, 12 वर्षीय कुंदन और 11 साल की सृष्टि की मौत हो गई है। एक झटके में अपने परिवार को खोने के बाद शिवशंकर बेसुध हालत में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited