Deoria News: चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, धमाके से घर में लगी आग, महिला समेत 3 बच्चों की जलकर मौत

Deoria Cylinder Blast: देवरिया के डुमरी गांव में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे घर में भीषण आग लग गई है और एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।

देवरिया में फटा सिलेंडर (फोटो साभार -istock)

Deoria Cylinder Blast: देवरिया के डुमरी गांव में आज सुबह गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण घर में आग लग गई है। जिसमें जलकर महिला समेत 3 बच्चों की मौत हो गई। महिला का पति शिव शंकर गुप्ता कमरे के बाहर था, जिस कारण उसकी जान बच गई। इस तेज धमाके के कारण कमरे की छत और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घर में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया है। इस घटना के बाद मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं।

चाय बनाते वक्त हुआ हादसा

शनिवार सुबह करीब 6 बजे शंकर गुप्ता की पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में आई थी। जब उसने चूल्हे पर चाय का बर्तन रखकर गैस ऑन किया, तो रेगुलेटर में आ लग गई। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन किसी के आने से पहले ही सिलेंडर में धमाका हो गया। जिसके कारण घर में आग लग गई और दूसरे कमरे तक जा पहुंची। इस कमरे में महिला के तीन बच्चे सो रहे हैं, जिनकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।

एक झटके में परिवार के 4 सदस्य खत्म

घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से घर में लगी आग पर काबू पाया। इस हादसे में 35 वर्षीय आरती देवी उसकी 14 वर्षीय बेटी आंचल, 12 वर्षीय कुंदन और 11 साल की सृष्टि की मौत हो गई है। एक झटके में अपने परिवार को खोने के बाद शिवशंकर बेसुध हालत में है।

End Of Feed